Alka Lamba Exclusive

कौन जीतेगा दिल्ली का रण ये अभी तय होना बाकी है, लेकिन दिल्ली में लगातार हर राजनीतिक दल योजनाओं को एलान कर रहा है, कांग्रेस की ‘प्यारी दीदी योजना’ के तहत महिलाओं को 2500 रुपये प्रतिमाह देने का वादा किया वहीं आम आदमी पार्टी 2100 रुपये प्रतिमाह पहले ही देने की घोषणा कर चुकी है। Channel 4 News India की संवाददाता अंकिता शुक्ला ने कालकाजी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अलका लांबा से EXCLUSIVE बातचीत की।

 

By admin