अपने दम पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस, ‘आप’ से गठबंधन की संभावना नहीं-सैलजाअपने दम पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस, ‘आप’ से गठबंधन की संभावना नहीं-सैलजा

हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो गया है। कांग्रेस महासचिव कुमारी सैलजा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी  के साथ गठबंधन की संभावना से इनकार करते हुए कहा है कि उनकी पार्टी खुद में मजबूत है तथा अपने दम पर चुनाव लड़ेगी।

उन्होंने समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहा कि, इनेलो और बसपा के गठबंधन से कांग्रेस को कोई नुकसान नहीं होगा और कांग्रेस हरियाणा में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। सैलजा ने ये भी कहा कि,कांग्रेस जिन राज्यों में विपक्ष में होती है वहां आमतौर पर मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित नहीं करती है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री सैलजा ने कहा, ‘‘हम (इंडिया गठबंधन में) साझेदार हैं, लेकिन यह तय किया गया था कि राज्य के स्तर पर (गठबंधन) फैसला होगा। पहले आम आदमी पार्टी ने कहा है कि वह विधानसभा चुनाव में गठबंधन नहीं करेंगे।’’ ‘‘मेरा मानना है कि कांग्रेस खुद में मजबूत है और वह अपने दम पर चुनाव लड़ेगी।’’

By admin