बसपा प्रमुख मायावती ने राहुल गांधी के बयान पर लपटवार किया है। इतना ही नहीं मायावती ने राहुल गांधी को सलाह भी दी कि किसी भी मामले में दूसरों पर और खासकर बीएसपी की प्रमुख पर उंगली उठाने से पहले अपने गिरेबान में भी जरूर झांक कर देखना चाहिए। मायावती यहीं नहीं रुकी उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार बीजेपी की B टीम बनकर चुनाव लड़ा, यह आम चर्चा है, जिसके कारण यहां बीजेपी सत्ता में आ गई है।