दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने आज अपना मेनिफेस्टो जारी किया है। कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र में दलित, यमुना नदी, चार धाम यात्रा और LGBTQ तक कई बड़े वादे किए गए है। कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में यमुना नदी को साफ करने का एक्शन प्लान भी बताया है। वहीं, अगर कांग्रेस सत्ता में वापस आती है तो दिल्ली में सौ इंदिरा कैंटीन शुरू करने का वादा किया है और इस कैंटीन में 5 रुपये में खाना दिया जाएगा।
कांग्रेस ने LGBTQ के लिए खास जगह देने के साथ ही ट्रांसजेंडर्स के लिए स्कॉलरशिप से लेकर हॉस्टल तक की सुविधा दी जाएगा और इसके साथ ही सेंसिटिविटी ट्रेनिंग भी चलाई जाएगी। वहीं, पार्टी ने दलित वर्ग के लिए चार धाम यात्रा कराने का वादा भी किया है। इस चार धाम यात्रा के तहत गौतम बुद्ध से जुड़े स्थान भी शामिल होंगे। साथ ही सारनाथ, बोधगया, बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर और संत रविदास की जन्मस्थली को शामिल किया गया है।
बता दें कि, अपने मेनिफेस्टो में कांग्रेस ने सरकार बनने के छह महीने के अंदर अधिक मजबूत लोकपाल विधेयक पारित करने का वादा किया है। वहीं, पार्टी ने कहा कि, एलजी को इस पर कोई बहाना नहीं बनाने देंगे। जबकि, पूर्व सीएम शीला दीक्षित की अगुवाई वाली सरकार के समय चलने वाली योजनाओं को फिर से शुरू करने का वादा किया है।
कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में अनुसूचित जाति के लोगों को सशक्त बनाने के लिए 15 फीसदी सरकारी ठेके उन्हें देने, छात्रवृत्ति की राशि बढ़ाने और तुगलकाबाद में संत रविदास का मंदिर बनवाने का भी वादा किया है। सरकार गठन के बाद जातिगत सर्वे कराने का वादा किया और पहली कैबिनेट में प्रस्ताव पारित किया जाएगा। पार्टी ने क्रीमी लेयर की सीमा भी 12 लाख रुपये करने का वादा भी किया है।
ये भी पढ़ें :