दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने वोट जुटाने के लिए वादों का पिटारा खोल दिया है। दिल्ली चुनाव को लेकर कांग्रेस ने दो और बड़े वादे किए है। सत्ता में वापसी के लिए कांग्रेस ने 300 यूनिट फ्री बिजली, फ्री राशन किट और 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने का वादा दिया है।
गुरुवार को तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली के लिए महंगाई मुक्त योजना का वादा किया। सीएम रेड्डी ने महंगाई का जिक्र करते हुए ये गारंटी दी औऱ कहा कि, अगर सत्ता में कांग्रेस आती है तो अपनी पांच गारंटियां पूरी करेगी। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा।
तेलंगाना सीएम ने कहा कि, पीएम मोदी तीन बार पीएम बने और अरविंद केजरीवाल तीन बार सीएम बने लेकिन इन्होंने दिल्ली के लिए कुछ नहीं किया। उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा कि, हमने तेलंगाना में शराब पार्टनर को हराया और मेन पार्टनर को हराने के लिए दिल्ली आया हूं।
बता दें कि, इस दौरान सीएम रेवंत रेड्डी के साथ दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे। वहीं, इन वादों के साथ कांग्रेस ने महिलाओं को अपने साथ लाने की कोशिश की है। जबकि, महिला वोटर्स को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस ने एक सप्ताह पहले ही महिला को 2500 रुपये देने का वादा किया था।