Congress leader : लोकसभा चुनाव के दौरान यूपी के रायबरेली में राहुल गांधी ने जिस सैलून वाले के यहां दाढ़ी-बाल कटवाए थे अब उस नाई को राहुल ने खास गिफ्ट भेजा है। लालगंज निवासी मिथुन नाई को राहुल गांधी ने एक शैंपू चेयर, दो हेयर कटिंग चेयर और एक इनवर्टर बैटरी भेजी है इस गिफ्ट को पाकर वो बेहद खुश हो गए और कांग्रेस नेता राहुल गांधी का धन्यवाद कहा है।
बता दें कि इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सुल्तानपुर के रामचेत मोची को जूते सिलने की मशीन भेजी थी जिसे पाने के बाद रामचेत ने दिल खोलकर राहुल की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी के दुकान में आने के बाद से उनकी किस्मत बदल गई।Congress leader
आपको बता दें कि, बीते 13 मई को राहुल गांधी की बैसवारा इंटर कॉलेज खेल मैदान में जनसभा हुई थी। वहां से लौटते वक्त राहुल ने मिथुन की ही दुकान पर दाढ़ी बनवाई थी और बाल कटवाए थे।