Randeep Surjewala Ban : सांसद हेमा मालिनी के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी के मामले में चुनाव आयोग ने अहम फैसला लिया है. चुनाव आयोग ने कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद रणदीप सुरजेवाला को 48 घंटे के लिए निलंबित कर दिया है. सुरजेवाला अगले 48 घंटों में किसी भी चुनावी रैली में शामि ल नहीं हो पाएंगे और चुनाव प्रचार में हिस्सा नहीं लेंगे. रणदीप सिंह सुरजेवाला आज शाम 6 बजे से अगले 48 घंटों तक चुनाव प्रचार या मीडिया से बात नहीं कर पाएंगे.

रणदीप सुरजेवाला ने हरियाणा के कैथल (कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र) में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी की नेता और मथुरा सांसद हेमा मालिनी पर अभद्र टिप्पणी की थी.उन्होंने कहा था, ‘हमें लोग विधायक, सांसद क्यों बनाते हैं? हम हेमा मालिनी तो हैं नहीं कि चाटने के लिए बनते हैं.’ बयान पर विवाद बढ़ने के बाद सुरजेवाला ने सफाई दी थी और कहा था, ‘मेरा इरादा उनका (हेमा मालिनी ) अपमान करना या फिर उन्हें आहत करना नहीं था. वायरल वीडियो में मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है.’ चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला को हेमा मालिनी के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया था.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *