पंजाब में 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने कमर कस ली है। पार्टी ने अभी से अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष राजा वडिंग ने गुरुवार को पंजाब यूथ कांग्रेस की राज्य कार्यकारिणी की बैठक में कहा कि, पार्टी कम से कम 60-70 नए चेहरों को मौका देने वाली है। उन्होंने कहा कि, ये नए चेहरे न केवल राजनीति में बदलाव लाएंगे बल्कि जनता की उम्मीदों पर खरे भी उतरेंगे।
वडिंग ने युवा कांग्रेस के सदस्यों से आह्वान किया कि वे इस अवसर को पूरी निष्ठा के साथ अपनाएं। वडिंग ने कहा, “युवाओं को अब अपने लीडरशिप को साबित करने का मौका मिला है। यह समय है कि वे जनता की समस्याओं को सुनें और उनके अधिकारों के लिए मजबूती से खड़े रहें।”
उन्होंने आगे कहा कि, “हमारा लक्ष्य है कि 2027 के चुनावों में 60-70 नए चेहरे उतारकर पार्टी में नई जान फूंकी जाए। यह न केवल बदलाव का प्रतीक होगा, बल्कि युवाओं और आम जनता के विश्वास और आशाओं को भी दर्शाएगा।”