भोपाल। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की गई है। मध्य प्रदेश के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कंप्लेंट की है। उन्होंने इलेक्शन कमीशन से कांग्रेस नेता पर संविधान के अवमानना की कार्रवाई की मांग की है।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने शिकायत में लिखा- “भिंड संसदीय क्षेत्र में आयोजित सभा के दौरान राहुल गांधी ने न सिर्फ देश के संविधान का अपमान किया है, बल्कि लोगों को भ्रमित कर, उकसाकर हिंसा और अराजकता भड़काने का प्रयास भी किया है। उन्होंने अपनी सभा के दौरान हाथ में भारतीय संविधान की प्रति लेकर उसे लहराया और कहा कि ‘प्रधानमंत्री, अमित शाह ने और उनके अलग-अलग सांसद ने मन बना लिया है कि अगर वह चुनाव जीतेंगे तो इस किताब को फाड़कर फेंक देंगे, बीजेपी चाहती है कि यह किताब (संविधान) फेंक दी जाये और देश को 20-25 उद्योगपति चलायें। बीजेपी के नेताओं ने साफ कहा है, अमित शाह ने कहा है, बड़े-बड़े नेताओं ने कहा है कि अगर चुनाव में जीत होगी तो कॉन्स्टीट्यूशन को बदल दिया जाएगा, रद्द कर दिया जाएगा।’
वीडी शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी की ये बातें पूरी तरह निराधार, झूठी और तथ्यहीन हैं। उनका यह भाषण ‘द प्रिवेंशन ऑफ इन्सल्ट्स टू नेशनल ऑनर एक्ट 1971’ की धारा 2 के अनुसार अपराध की श्रेणी में आता है। इसके साथ ही इस तरह के भाषण से राहुल गांधी ने उपस्थित जनसमुदाय और देश की जनता को भड़काने, गुमराह करने, अराजकता फैलाने का प्रयास किया है। इससे जनता यह सोच सकती है कि अगर संविधान रद्द किया जाता है, तो उनको जो लाभ मिल रहे हैं, वे बंद हो जाएंगे। साथ ही अल्पसंख्यक, अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग में असंतोष पैदा हो सकता है और संविधान रद्द होने की आशंका से इन वर्गों के लोग अपने आरक्षण के लिए धरना-प्रदर्शन पर उतारू हो सकते हैं।
आपको बता दें कि मंगलवार को राहुल गांधी मध्य प्रदेश के चुनावी दौरे पर पहुंचे। जहां उन्होंने भिंड (Rahul Gandhi Bhind Visit) में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना भी साधा। उन्होंने संविधान की किताब को हाथ में लेकर बताया कि यह जनता की आत्मा है, मैं इस सरकार से पूछना चाहता हूं कि आरक्षण के खिलाफ अग्निवीर योजना निजीकरण में क्यों की ?