उत्तर भारत समेत दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वहीं सोमवार (13 जनवरी) को धूप खिलने से लोगों को काफी राहत मिली। इस दौरान अधिकतम तापमान में भी थोड़ी बढ़ोत्तरी देखी गई लेकिन उत्तर-पश्चिमी ठंडी हवाएं क्षेत्र में ठंड बढ़ाने को तैयार है। आईएमडी ने चेतावनी जारी करते हुए कि, मंकर संक्रांति के बाद न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी और कोहर भी छाए रहने की संभावना है।
बता दें कि, कश्मीर में आसमान साफ रहने के बावजूद पारा लगातार गिर रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक 16 जनवरी को ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी की आशंका है। जबकि, घाटी में शुष्क मौसम के बावजूद ठंड का दौर जारी रहेगा। यूपीा में भी बारिश के बाद ठंड बढ़ी है और सोमवार को कोहरा रहा। दिन ने प्रदेश में ठंडी हवाओं के चलते न्यूनतम तापमान 8 डिग्री तक गिरने का अनुमान है।
बता दें कि, उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में शीतलहर और कोहरे के कारण आम जनजीवन काफी प्रभावित हो रहा है। राजधानी दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, यूपी और राजस्थान में जहां सर्द हवाएं कंपा रही है तो पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार ने ठंड को और ज्यादा बढ़ा दिया है।