Delhi-NCR

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित एनसीआर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वहीं, ठंड के साथ बारिश होने से लोगों को दोहरी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश से जहां एक तरफ प्रदूषण में कमी आई है लेकिन ठंड भी बढ़ गई है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों तक बारिश और कोहरे का दौर जारी रहेगा। जबकि, तापमान में गिरावट से ठंड का प्रकोप बढ़ेगा।

बता दें कि, प्रदूषण स्तर में कमी आने से लोगों को राहत मिलेगी। वहीं, नोएडा में नोएडा में नर्सरी से कक्षा आठवीं तक के स्कूल दो दिनों के लिए बंद कर दिए गए है जबकि, बेघरों के लिए शेल्टर होम्स में रहने का प्रबंध किया गया है।

वहीं, बुधवार देर शाम हुई बारिश ने दिल्ली एनसीआर में ठंड की ठिठुरन बढ़ा दी। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया और आने वाले कुछ दिनों तक कोहरे और बारिश होने की भी आशंका है। दिल्ली का तापमान रात में 12 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। आने वाले कुछ दिनों तक हल्की बारिश के साथ ठंड में भी इजाफा हो सकता है।

Rahul Rawat

By Rahul Rawat

राहुल रावत उत्तराखंड के अलमोडा जिले के रानीखेत क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं. राहुल ने पत्रकारिता एवं जनसंचार में बैचलर किया है. राहुल 4 Iconic Media समूह से पहले एम.एच वन न्यूज, एसटीवी हरियाणा न्यूज, वी न्यूज डिजिटल चैनल, में भी काम कर चुके हैं. करीब 5 साल के इस सफर में दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा और पंजाब की राजनीति को करीब से देखा, समझने की कोशिश की जो अब भी जारी ही है.राहुल हरियाणा विधानसभा चुनाव से लेकर लोकसभा चुनाव तक कवर किया है