अब सभी की आस्था और धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बड़ी पहल की है, ताकि कोई भी इस पवित्र त्रिवेणी के जल में डुबकी लगाने से न छूटे। दरअसल जो श्रद्धालु लोग किसी कारण से महाकुंभ में नहीं पहुंच पाए, उनके लिए भी त्रिवेणी के जल में पवित्र डुबकी लगाने का अनूठा मौका उपलब्ध कराया जा रहा है।वहीं, इसके तहत योगी सरकार राज्य के सभी जिलों में संगम का जल पहुंचाने का काम कर रही है। इसके लिए अग्निशमन विभाग की 300 से ज्यादा गाड़ियां भेजी गई हैं।