CM योगी

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मकर संक्रांति के मौके पर गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर में पहली खिचड़ी चढ़ाई। गोरखनाथ मंदिर में पूजा-पाठ करने के बाद उन्होंने प्रदेशवासियों को संक्रांति की शुभकामनाएं दी। वहीं, सीएम योगी ने कहा कि, पर्व और त्योहार सामाजिक और राष्ट्रीय एकता का संदेश देता है।

सीएम योगी ने आगे कहा कि, आज मकर संक्रांति का पावन पर्व है, इस अवसर पर मैं प्रदेशवासियों, संतों, आम जनों को हार्दिक बधाई देता हूं। मकर संक्रांति का पर्व भारत की पावन परंपरा का ऐसा पर्व है जो सूर्य देवता को अर्पण का पर्व है। उत्तर-दक्षिण, पूरब-पश्चिम में लोग इस पर्व को मनाते हैं। सनातन धर्म के लोगों को एक सूत्र में जोड़ने के लिए संतों ने इस परंपरा से जोड़ा, पूर्व में बिहू, पंजाब में लोहिड़ी, बंगाल-महाराष्ट्र में तिलुआ संक्रांति और उत्तर भारत मे खिचड़ी संक्रांति के रूप में मनाते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि इस त्योहार की पवित्रता बनाए रखना भी जरूरी है। हम इस बात का भी ध्यान दें कि हमारे मंदिर और तीर्थ स्वच्छ बने रहें। प्लास्टिक का प्रयोग न करें, शासन-प्रशासन के साथ सभी स्वयंसेवी संगठन लगाए हुए हैं। इस अमृत स्नान के साथ सभी लोग आस्था के साथ मकर संक्रांति के पर्व को मनाएं। आप सभी को मकर संक्रांति की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

फाइल फोटो

Rahul Rawat

By Rahul Rawat

राहुल रावत उत्तराखंड के अलमोडा जिले के रानीखेत क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं. राहुल ने पत्रकारिता एवं जनसंचार में बैचलर किया है. राहुल 4 Iconic Media समूह से पहले एम.एच वन न्यूज, एसटीवी हरियाणा न्यूज, वी न्यूज डिजिटल चैनल, में भी काम कर चुके हैं. करीब 5 साल के इस सफर में दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा और पंजाब की राजनीति को करीब से देखा, समझने की कोशिश की जो अब भी जारी ही है.राहुल हरियाणा विधानसभा चुनाव से लेकर लोकसभा चुनाव तक कवर किया है