उत्तर प्रदेश में बजट सत्र के दौरान सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो उर्दू और अंग्रेजी पर पक्ष-विपक्ष में बहस छिड़ गई। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सपा पर भड़कते हुए कहा कि समाजवादियों का चरित्र दोहरा है। ये अपने बच्चों को इंग्लिश मीडियम के स्कूलों में पढ़ाते हैं और दूसरों के बच्चों को बोलेंगे कि गांव के उस विद्यालय में पढ़ें जहां संसाधन ही न हों। सीएम ने उर्दू और अन्य भाषा को लेकर विधानसभा में जोरदार भाषण दिया और कहा कि सपा के नेता क्या देश को कठमुल्ला पन की और ले जाना चाहते हैं, यह नहीं चलने वाला है।