यूपी के इन कर्मचारियों को योगी सरकार का डबल गिफ्ट, 10 हजार का बोनस

महाकुंभ का औपचारिक समापन हो गया है, लेकिन समापन के साथ साथ उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ में सफाई करने वाले कर्मचारियों की बल्ले बल्ले कर दी है.. दरअसल महाकुंभ 2025 के समापन के बाद योगी आदित्यनाथ प्रयागराज पहुंचे.. जहां पर उन्होंने सफाई कर्मचारियों से मुलाकात की. और उन कर्मचारियों के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ ने भोजन भी किया,,
अपने संबोधन में सीएम योगी आदित्यनाथ ने सफाई कर्मचारियों की जमकर तारीफ की.. और कहा कि. महाकुंभ को सफल बनाने में प्रयागराज में लगे सफाई कर्मचारियों की अहम भूमिका रही है.. योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर सफाई कर्मचारियों के लिए बड़ा एलान किया. उन्होंने कहा कि. महाकुंभ में सफाई और स्वास्थ्य कर्मचारियों को 10,000 रुपये का बोनस देने का फैसला किया है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि.. हम ये सुनिश्चित करने जा रहे हैं कि अप्रैल से सफाई कर्मचारियों को 16,000 रुपये का न्यूनतम वेतन प्रदान किया जाएगा। अस्थायी स्वास्थ्य कर्मचारियों को सीधे बैंक में ट्रांसफर दिया जाएगा और उन सभी को स्वास्थ्य कवरेज के लिए आयुष्मान भारत योजना से जोड़ा जाएगा, जिससे बेहतर कल्याण और सहायता सुनिश्चित होगी।
संगम नगरी प्रयागराज में शिवारत्रि के मौके पर महाकुंभ का समापन हुआ.. और उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से डाया दिया गयाकि. महाकुंभ में करीब 65 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डुबकी अस्था की डुबकी लगाई है. हालांकि महाकुंभ को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से पेश किए गए इन आंकड़ों को लेकर तमाम सियासत हुई थी. लेकिन योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी के नेताओं के बयान का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि.. महाकुंभ में जिसने जो देखा उसे वो दिखाई दिया.. हालांकि इस बार महाकुंभ को सफल बनाने के लिए योगी आदित्यनाथ की सरकार की तरफ से 1500 करोड़ रुपये ज्यादा पैसे खर्च किए गए.. ताकि महाकुंभ को सफल आयोजन हो सके.. और पीएम मोदी ने भी योगी सरकार की तारीफ की. औऱ कहा. कि. हिंदू की अस्था का प्रतीक महाकुंभ जिसका आयोजन एक दम सफल रहा.. ।

यूपी के इन कर्मचारियों को योगी सरकार का डबल गिफ्ट, 10 हजार का बोनस; इतना मिलेगा मानदेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *