महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग तारीखों का एलान कर सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक-दो दिन में राज्य में होने वाले चुनाव की घोषणा की जा सकती है। बता दें कि, इस बात के संकेत मिले है क्योंकि छुट्टी वाले दिन भी कई मंत्रालय के अधिकारी और कर्मचारी काम करते हुए देखे गए। वहीं, सोमवार यानि आज शिंदे सरकार की कैबिनेट बैठक होनी है।
बता दें कि, आचार संहिता लगने से पहले ज्यादा फैसले लेने के लिए ये बैठक बुलाई गई है। हालांकि तीन दिन पहले ही हुई शिंदे सरकार की कैबिनेट बैठक हुई थी। वहीं, इस मीटिंग को लेकर विपक्ष ने भी निशाना साधा है। पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा, “गौतम अडानी के काम जब तक नहीं, तब तक आचार संहिता नही लगेगी।”