एक्शन में CM सैनी, कहा, 'सुधर जाओ नहीं तो हम सुधार देंगे'एक्शन में CM सैनी, कहा, 'सुधर जाओ नहीं तो हम सुधार देंगे'

सीएम की कुर्सी संभालते ही नायब सिंह सैनी एक्शन मोड़ में नजर आए। उन्होंने अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि आपराधिक गतिविधियों में शामिल लोग या तो राज्य छोड़ दें या फिर सुधर जाएं नहीं तो हम सुधार कर देंगे। हम ऐसे लोगों को स्पष्ट रूप से चेतावनी दे रहे हैं।

वहीं, हरियाणा के सीएम ने जनता के लिए बड़े फैसले लिए है। उन्होंने कहा कि, प्रदेश में किडनी के मरीजों का सरकारी अस्पतालों में इलाज फ्री में होगा। इस फाइल पर आज मैंने हस्ताक्षर किए हैं, ये तुरंत प्रभाव से लागू हो गया है। ये मैंने सबसे पहला निर्णय लिया है।

उन्होंने आगे कहा कि, हमने घोषणापत्र में वादा किया था कि हम किडनी के मरीजों को मुफ्त इलाज मुहैया कराएंगे। हमने उससे संबंधित फाइल पर हस्ताक्षर कर दिए हैं. हरियाणा सरकार किडनी डायलिसिस का खर्च वहन करेगी।

By admin