चुनाव के लिए हरियाणा के सीएम नायब सैनी जगह-जगह प्रचार करने जा रहे हैं. इसी कड़ी में वह सूबे की साइबर सिटी गुरुग्राम पहुंचे. यहां पर उन्होंने सोशल मीडिया सेंसेशन डॉली के हाथों की बनी हुई चाय पी. सीएम ने चाय पीने का एक वीडियो भी शेयर किया है.

दरअसल, डॉली टपरी चायवाला अपने चाय बनाने और पिलाने के अंदाज के लिए फेमस हैं. भाजपा ने गुरुग्राम में नमो टी स्टाल लगाया था. इस स्टाल पर डॉली ने चाय बनाई और फिर सीएम नायाब सैनी ने चाय का मजा लिया. उनके साथ कुछ अन्य भाजपा नेता भी मौजूद थे. इसका एक वीडियो भी उन्होंने शेयर किया, जिसमें वह चाय की चुस्कियां लेते नजर आ रहे हैं.

इस दौरान जैसे ही सीएम ने चाय की चुस्की ली तो डॉली ने तुरंत उनसे पूछा, चाय ठीक है सर…इस पर सीएम ने सिर हिलाते हुए कहा कि बहुत बढ़िया. इस पर डॉली ने कहा कि पक्का. इस पर फिर से सीएम ने हामी भरी. सीएम ने इसका वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स को चाय पिलाने के बाद सोशल मीडिया के चर्चित चहरे बने डॉली ने गुरुग्राम में नमो स्टॉल पर चाय पिलाई.

गौरतलब है कि डॉली चायवाला सिविल लाइन्स, नागपुर में चाय की टपरी लगाते हैं. वह अपने अतरंगी अंदाज से चाय बनाने और सर्व करने के लिए चर्चित हैं. और सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं. उनकी टपरी पर चाय पीने के लिए बीते माह अरबपति बिल गेट्स भी आए थे. उनके यहां चाय पीने का वीडियो सामने आया था और फिर वायरल हो गया था.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *