नायब सिंह सैनी (फाइल फोटो)नायब सिंह सैनी (फाइल फोटो)

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश के युवाओं को बड़ी खुशखबरी सुनाई है। मुख्यमंत्री ने विधानसभा में बड़ा ऐलान करते हुए युवाओं के लिए बड़ी घोषणा की है। दरअसल सीएम सैनी ने कहा कि CET परीक्षा मई 2025 में आयोजित की जाएगी। सीएम सैनी ने इसके साथ ही कहा कि CET की परीक्षा के लिए सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि CET के संबंध में विपक्ष के विधायकों द्वारा काफी बातें कही गई। कुछ उम्मीदवारों ने उनसे मिलकर परीक्षा में कुछ बदलाव किए जाने को लेकर अपने विचार रखें। युवाओं के महत्वपूर्ण सुझावों को सुनने के बाद परीक्षा में कुछ परिवर्तन किए गए हैं।

CET परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली हैं: CM सैनी

सीएम ने कहा, ‘माननीय अध्यक्ष महोदय, हमने कॉमन पात्रता परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मैं आज आपके माध्यम से ये कहना चाहूंगा। हमारे कुछ  युवा उम्मीदवार परीक्षा के नियमों के बारे में  हमें मिले और उन्होंने आकर के ये बात कही कि इसमें कुछ बदलाव किया जाए। उनके कुछ सुझाव हमारे पास आए।  माननीय अध्यक्ष जी हमने उन युवाओं के सुझावों को लेकर के उसको देखा और देखकर के हमने उसमें कुछ परिवर्तन किए जो उन्होंने सुझाव दिए हमने उसमें परिवर्तन करने की सोची है।’

परीक्षा को लेकर युवाओं ने दिए सुझाव: CM सैनी

सीएम सैनी ने आग कहा कि, ‘युवाओं ने मांग की है कि जैसे पहले एक पद के लिए 4 उम्मीदवारों को बुलाया जाता था, युवाओं के सुझाव आए की 4 को नहीं इसके अंदर 10 उम्मीदवारों को बुलाया जाए। हमने उसको ऐड कर लिया। उसने परिवर्तन किया। अब एक पद के लिए 10 युवाओं को जो उन्होंने सुझाव दिये हमने उसको उसके अंदर शामिल किया है।’

नए नियमों के मुताबिक होगी परीक्षा: CM सैनी

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बताया कि ‘आदरणीय अध्यक्ष जी, हमने नए नियमों और मानदंडों के अनुरूप इस परीक्षा की तैयारियां ज़ोर शोर से की जा रही हैं।और मैं आपको बताना चाहता हूँ कि हम CET का पेपर मई माह में आयोजित कर लिया जाएगा। हम उसकी तैयारी में मजबूती से लगे हुए हैं।’

अब 10 गुना ज्यादा शॉर्ट लिस्ट उम्मीदवार बुलाए जाएंगे

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की घोषणा से सदन में CET परीक्षा संबंधी घोषणा के बाद से युवाओं में खुशी की लहर है। इससे पहले हरियाणा में सामान्य पात्रता परीक्षा यानि CET की मुख्य परीक्षा साल 2023 में 13 मई से 15 जुलाई के बीच आयोजित की गई थी। जबकि साल 2022 में यह परीक्षा 5 और 6 नवंबर को आयोजित की गई। बता दें कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने CET 2025 के लिए जनवरी में आवेदन मांगे थे। इस बार CET कई बदलावों के साथ होगा। यह 3 साल के लिए मान्य होगा। स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए पदों से 10 गुना ज्यादा शॉर्ट लिस्ट उम्मीदवार बुलाए जाएंगे। अब तक चार गुना बुलाए जाते थे। इसके साथ ही अभी तक सामाजिक-आर्थिक आधार पर मिलने वाले 5 नंबर नहीं मिलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *