जनवरी में सर्द मौसम रहने की बजाए सामान्य से ज्यादा गर्म बना हुआ है। तीन दिनों से मौसम में बदलाव दिख रहा है। वहीं, आज यानि 22 जनवरी 2025 से एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू हो सकता है। स्काईमेट के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस समय गर्मी का एहसास होने का मुख्य कारण मैदानी इलाकों में किसी भी प्रकार के मौसमी सिस्टम का नहीं होना है।
बता दें कि, कुछ दिनों से कोहरा गायह हो गया है और दिन में अच्छी धूप निकल रही है। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर पश्चिमी विक्षोभ से गुजरने वाली हवाओं की रफ्तार धीमी हो गई है इसलिए आसमान साफ है, कोहरा नहीं और धीमी हवाओं के चलते दिन में तापमान बढ़ने लगा है। वहीं, अब मौसम विभाग के मुताबिक दो दिन बारिश के आसार बन रहे है।
22 जनवरी की रात से हो सकती है बारिश
मौसम विभाग की मानें तो 22 और 23 जनवरी 2025 को एक पश्चिमी विक्षोभ पर्वतीय क्षेत्रों को प्रभावित करेगा। बारिश 22 जनवरी को देर रात से शुरू होगी जो 23 जनवरी की सुबह और दोपहर के समय रुक-रुक कर बारिश और गरज-चमक हो सकती है। हालांकि, 23 जनवरी की शाम और रात को मौसम साफ होने लगेगा।
तापमान में आएगी गिरावट
बता दें कि, 23 जनवरी को तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला जाएगा लेकिन अगले तीन दिनों तक न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर बना रहेगा। इसके बाद तापमान में गिरावट आने की आशंका है। बारिश का दौर खत्म होने के बाद एक बार फिर से घना कोहरा वापस छा जाएगा। वहीं, पश्चिमी हिमालय में हल्की छिटपुट बारिश और बर्फबारी की संभावना है।