अभिनेता विक्की कौशल की फिल्म “छावा” इन दिनों सिनेमाघरों पर ताबड़तोड़ प्रदर्शन कर रही है। पहले वीकेंड में फिल्म ने धुआंधर कमाई कर रही है। छावा ने ना सिर्फ सभी को हैरान किया बल्कि इसके कलेक्शन ने नए कीर्तिमान भी रच दिए है। मूवी ने उसके रास्ते में आ रहे स्पीड ब्रेकर को क्रॉस किया बल्कि बेहतरीन परफॉरमेंस भी दिया है। वीकेंड के दौरान 121 करोड़ रुपये का कलेक्श किया बल्कि सोमवार के दिन फिल्म ने दमदार लेवल पर भी बनी रही।
आपको बता दें कि, छावा ने सोमवार को 24 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है जबकि, संडे को 49 करोड़ रुपये कमाए है। वहीं, ‘छावा’ की कुल कमाई 145 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई है। फिल्म ने सुपरस्टार अक्षय कुमार की फिल्म Skyforce को पीछे छोड़ते हुए बॉलीवुड की इस साल की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है।
वहीं, महाराष्ट्र में छावा का क्रेज ज्यादा देखने को मिल रहा है। क्योंकि महाराष्ट्र में छत्रपति संभाजी महाराज को बहुत सम्मान दिया जाता है। विक्की कौशल की फिल्म ने साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जून की फिल्म ‘पुष्पा-2’ का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र में ज्यादा थिएटर्स वाली सिनेमा चेन मूवीमैक्स में, संडे को छावा ने करीब 2.04 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया। इसी सिनेमा चेन में ‘पुष्पा 2’ (हिंदी) ने अपने पहले संडे को 2.01 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
आपको बता दें कि, ‘छावा’ ने पहले 4 दिन में 145 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। वहीं, फिल्म की एडवांस बुकिंग का ट्रेंड और फैंस में इसका क्रेज दिख रहा है। अगर वीक डे पर फिल्म का कलेक्शन ज्यादा नहीं गिरता है तो पहले एक हफ्ते में ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा छु लेगी।