चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का एलान तो हो गया है 15 सदस्य वाली टीम का नेतृत्व रोहित शर्मा करेंगे और उपकप्तान इस बार शुभमन गिल को बनाया गया है। हालांकि गिल को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उप-कप्तानी सौंपे हुए ज्यादा वक्त नहीं हुआ लेकिन अब खबरे सामने आ रही है कोच गंभीर गिल को उप कप्तानी बनाने के पक्ष में नहीं थे। गौतम गंभीर ने टीम के चयन के समय में हार्दिक पांड्या का नाम आगे रखा था और चैंपियंस ट्रॉफी में हार्दिक को उप कप्तानी सौंपने की बात कही थी।
दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सेलेक्टर अगरकर ने हार्दिक के नाम पर मुहर नहीं लगाई जिसके बाद शुभमन गिल को उप कप्तानी सौपी गई है। हालांकि हार्दिक पांड्या जो लगातार टीम इंडिया के बेस्ट ऑलराउंडर रहे है लगातार मुश्किल समय में टीम इंडिया के लिए बेस्ट उन्होंने अपना दिया है।
हार्दिक ने 2023 के वनडे वर्ल्ड कप और 2024 के टी 20 वर्ल्ड कप में भारत के उप-कप्तान थे लेकिन उसके बाद से उन्हें हटा दिया गया है। रोहित के जून 2024 में टी 20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने के बाद हार्दिक को टी 20 टीम की कमान संभालने की पूरी तैयारी थी लेकिन उस समय भी हार्दिक की जगह सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया था और चीफ सेलेक्टर ने कहा था। उन्हे एक ऐसा कप्तान चाहिए जो हमेशा फीट रहे उसके बाद सूर्यकुमार यादव के नाम पर मुहर लगी थी लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर हार्दिक को उम्मीद थी चैंपियंस ट्रॉफी में टीम और लक उनका साथ देगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ हार्दिक की जगह इस बार फिर से शुभमन गिल को उप कप्तान बनाया गया है।
हालांकि जब इस बारे में प्रेस कॉन्फ्रेंस में से चीफ सेलेक्टर से सवाल किया गया तो अजीत अगरकर ने कहा कि श्रीलंका दौरे पर शुभमन गिल उप कप्तान थे इसलिए उन्हे उप कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है। चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू हो रही है जिसके लिए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा है, शुभमन गिल (उप कप्तान), विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव, केएल राहुल, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, मोहम्मद शमी को शामिल किया गया है