चारधाम की यात्रा इस साल 30 अप्रैल 2025 से शुरू हो रही है। यात्रा की शुरूआत अक्षय तृतीया के दिन से शुरू होने जा रही है। गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर कपाट सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर खोले जाएंगे। वहीं, श्रद्धालुओं के लिए केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई 2025, शुक्रवार के दिन सुबह 7 बजे तक खुलेंगे। बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई 2025, रविवार के दिन खुलेंगे।
आपको बता दें कि, चारधाम यात्रा की तारीखों का निर्धारण महाशिवरात्रि के अवसर पर धार्मिक विद्वानों द्वारा किया गया था। हर साल लाखों श्रद्धालु इन पवित्र धामों में दर्शन करने आते हैं।
कौन-कौन सी पूजा हो सकती है ऑनलाइन
बद्रीनाथ धाम में ब्रह्म मुहूर्त में होने वाला महाभिषेक और अभिषेक पूजा के साथ ही वेद पाठ, गीता पाठ, विष्णु सहस्रनामावली, सायंकालीन स्वर्ण आरती, चांदी आरती, गीत गोविंद पाठ के साथ ही शयन आरती भी शामिल है। वहीं, इसी तरह केदारनाथ धाम में षोडशोपचार पूजा-अर्चना, रुद्राभिषेक और सायंकालीन आरती के लिए आनलाइन बुकिंग की जाती है।
पूजा का ऑन्लाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम के लिए ऑनलाइन पूजा का रजिस्ट्रेशन 10 अप्रैल से शुरू हो चुका है। वहीं, जो श्रद्धालु घर बैठे केदारनाथ धाम और बद्रीनाथ धाम में पूजा करवाना चाहते हैं, वह बद्री-केदार मंदिर समिति की वेबसाइट https://badrinathkedarath.gov.in पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग करवा सकते है। ऑनलाइन पूजा करवाने वाले लोगों के नाम से न सिर्फ पूजा की जाएगी बल्कि उन श्रद्धालुओं को उनके एड्रेस पर केदारनाथ और बदरीनाथ धाम का प्रसाद भी भेजा जाएगा।