उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी चारधाम यात्रा का जायजा लेने बड़कोट पहुंचे. वह यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़कोट स्थित पंजीकरण नियंत्रण केंद्र पहुंचे और यात्रियों की समस्याएं सुनीं। यमुनोत्री धाम यात्रा मार्ग पर यातायात बाधित होने के बाद सरकार से सवाल पूछे गए. इसके बाद सीएम अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति की सराहना की.

एक दिन पहले सीएम धामी ने चारधाम यात्रा मुद्दे पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक भी की थी. इस अवसर पर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी एवं सीईओ अभिनव कुमार सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। सीएम धामी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि उनके दिशा-निर्देशों के बाद किसी को भी यात्रा पर जाने की इजाजत न दी जाए. अपनी यात्रा आधिकारिक नियमों के अनुसार संचालित करें।

सीएम धामी ने अधिकारियों को साफ कर दिया कि बिना रजिस्ट्रेशन दर्शन यात्रा नहीं होगी. यात्रियों से सीएम ने अपील की है कि बिना रजिस्ट्रेशन, बिना हेल्थ चेकअप यात्रा में आने से बचें. रजिस्ट्रेशन व्यवस्था को मॉडर्न सॉफ्टवेयर की सहायता से और असरदार और कारगर बनाएं. यात्रियों के साथ प्रॉपर कम्युनिकेशन व्यवस्था की जाए.

चारधाम यात्रा को सफल बनाने के लिए अधिकारी अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयास करें. कपाट बंद होने तक पूरी यात्रा के दौरान रजिस्ट्रेशन चेकअप व्यवस्था सख्ती से हो. जाम लगने से बचाने के लिए और क्राउड मैनेजमेंट पर अधिकारी फोकस करें. लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे. सभी की सख्ती से चेकिंग की जाए. यात्रा किसी भी हालत में बिगाड़ नहीं सकते.

मुख्यमंत्री ने कहा कि क्षमता अनुसार धामों की यात्रा हो. चार धाम के सभी रूट के एंट्री प्वाइंट पर सख्ती से चेकिंग हो. विकासनगर, यमुना पुल, धनौलटी, सुवाखोली सभी क्षेत्रों में चेक पोस्ट बनाकर नियमों का सख्ती से पालन हो. यात्रा का पूरा रेगुलेशन हो. डॉक्टर्स द्वारा स्वास्थ चेकिंग हो. परिवहन विभाग, राजस्व विभाग, पुलिस विभाग सयुक्त रूप से चेकिंग के काम को करे. यात्रा को संचालन सुगम हो, प्लानिंग के साथ श्रद्धालुओं को बुलाया जाए.

सभी विभाग आपस में बैठकर समन्वय करें. सभी की यात्रा है. सभी अधिकारी बाय रोड यात्रा का स्थलीय निरीक्षण तय करें. आधिकारी ग्राउंड जीरो पर जाएं और वहां डेरा जमाएं. चारधाम का अपना महत्व है और उसे कम नहीं होने देना है. व्यावरिक रूप से हमें सेवा करनी है. हेली सेवा की टिकट पर एडिशनल पैसा न हो. यात्रा के साथ पूरा देश जुड़ा हुआ है. लोगों का जीवन सुरक्षित रखना हमारा लक्ष्य होना चाहिए.

By admin