भारतीय टीम के पूर्व कप्तान किंग कोहली लगभग 13 साल बाद रणजी मैच खेलने उतरे है। दिल्ली का रेलवे के साथ मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शुरू हुआ है और इस मुकाबले में दिल्ली की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी कर रही है। वहीं, विराट कोहली को दिल्ली की तरफ से खेलते देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित दिखे।
अरुण जेटली स्टेडियम के बाहर सुबह तीन बजे से ही फैंस का जमावड़ा लगना शुरू हो गया था। ऐसे में स्टेडियम के बाहर अफरा-तफरी मच गई जिसके बाद कुछ फैंस भी घायल हो गए। बता दें कि, गेट नंबर 16 के बाहर काफी भीड़ देखने को मिली। फैंस एक-दूसरे को धक्का देने लगे जिससे कुछ फैंस एंट्री गेट के पास गिर गए जिससे वो घायल हो गए।
मिली जानकारी के मुताबिक तीन फैंस घायल हो गए और एक बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। जबकि, उनके जूते-चप्पल भी वहीं छोड़ गए। DDCA के सुरक्षाकर्मियों और पुलिसकर्मियों ने गेट के बाहर ही उपचार किया और भीड़ को नियंत्रित करने के दौरान एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया।