हरियाणा के हिसार में पंजाबी सिंगर गुरदास मान के प्रोग्राम को लेकर विवाद खड़ा हो गया। दरअसल चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि यूनिवर्सिटी में पंजाबी सिंगर गुरदास मान के प्रोग्राम पर इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय चौटाला ने सवाल उठाए हैं और इसे शर्मनाक बताया है। बता दें कि यूनिवर्सिटी के इंदिरा गांधी ऑडिटोरियम में ‘दिल दा मामला’ के नाम से पोस्टर दिखाई दिए। इस पर इनेलो (INLD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय चौटाला ने कहा, इससे ज्यादा शर्मनाक और क्या हो सकता है। जब देश में इतना बड़ा हादसा हो गया है और सरकार सख्त कार्रवाई करने की बजाय जश्न मना रही है। हरियाणा कृषि यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर को तुरंत प्रभाव से निलंबित किया जाना चाहिए। वहीं, यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना है कि ये एक प्राईवेट कार्यक्रम है, इसका यूनिवर्सिटी से कोई संबंध नहीं है। कोई भी संस्थान से रेंट पर ऑडिटोरियम ले सकता है। गुरदास मान के कार्यक्रम को लेकर कई दिन पहले ही आयोजकों ने परमिशन ली थी

इंदिरा गांधी ऑडिटोरियम में कार्यक्रम

बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में आयोजकों ने लाखों रुपए देकर HAU से ऑडिटोरियम लिया है। HAU ने आयोजकों को शो की अनुमति भी दे दी। इंदिरा गांधी ऑडिटोरियम में ये कार्यक्रम रखा गया था। आयोजकों की ओर से इस कार्यक्रम के प्रचार के लिए शहर और यूनिवर्सिटी कैंपस में बैनर-पोस्टर भी लगाए थे। सोशल मीडिया पर भी प्रचार किया जा रहा था। इसकी टिकटें भी 1 हजार से लेकर 8 हजार तक रखी गई। गुरदास मान के इस कार्यक्रम के प्रचार के लिए शहर में लगे पोस्टरों को देख हिसार के लोगों ने हैरानी जताई। कहना था कि 22 अप्रैल को ही जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने 26 भारतीयों की गोली मारकर हत्या कर दी। पूरे देश में गम और गुस्से का माहौल है। लोग मृतकों को अपने-अपने तरीके से श्रद्धांजलि दे रहे है और सरकार से आतंकियों के खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे है। ऐसे माहौल में इस तरह के रंगारंग कार्यक्रम पूरी तरह से गलत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *