प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन हिसार लोकसभा से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते थे। उनके लिए पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने भी पुरजोर कोशिश की थी। जिसमें समीकरणों का हवाला भी दिया गया कि इस बार चौधरी भजनलाल परिवार से कोई व्यक्ति हिसार सीट पर नहीं है। पूर्व सीएम मनोहरलाल ने भ्रष्टाचार के बारे में पूर्व सीएम चौधरी भजनलाल को लेकर टिप्पणी की थी।

लोकसभा चुनाव के टिकट वितरण तथा इस टिप्पणी के बाद बिश्नोई समाज के लोग आहत हैं। अगर चंद्रमोहन को हिसार सीट से प्रत्याशी बनाएंगे तो वह बिश्नोई समाज में भारी समर्थन हासिल करेंगे। चौधरी भजनलाल का पारंपरिक वोट भी कांग्रेस प्रत्याशी के साथ आएगा। हिसार सीट के लिए पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह भी दौड़ में थे। हिसार सीट से इन दोनों प्रत्याशियों की बजाए जयप्रकाश को मैदान में उतारा गया है। चंद्रमोहन ने एक्स पर लिखा कोशिश आखिरी सांस तक करनी चाहिए, मंजिल मिले या तर्जुबा दोनों ही नायाब हैं।

चंद्रमोहन ने एक्स पर डाले अपने पाेस्टर में चौधरी भजनलाल, सोनिया गांधी, खरगे, राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी तथा कुमारी सैलजा का फोटो लगाया है। इस पोस्टर से पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष चौधरी उदयभान का फोटो गायब है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *