चंडीगढ़ के एक मानसिक स्वास्थ्य संस्थान को ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली लेकिन बाद में पता चला कि यह तो झूठी धमकी थी। पुलिस ने यह जानकारी दी है। पुलिस ने बताया कि सुबह ईमेल मिलने के बाद मरीजों और कर्मचारियों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया और तलाशी अभियान शुरू किया गया।

वहीं. संस्थान के एक अधिकारी ने दावा किया कि यही ईमेल दिल्ली और दक्षिण भारत के कई अस्पतालों को भेजा गया था। चंडीगढ़ पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि उन्होंने इलाके की घेराबंदी कर दी और मानसिक स्वास्थ्य संस्थान के परिसर की गहन तलाशी ली, लेकिन कुछ नहीं मिला। चंडीगढ़ पुलिस उपाधीक्षक (दक्षिण) दलवीर सिंह ने कहा, “हमें कुछ नहीं मिला।”

By admin