अमेठी में एक दिल दहला देने वाली घटना में कंपोजिट स्कूल के शिक्षक सुनील कुमार, उनकी पत्नी पूनम भारती और दो बेटियों की हत्या के मुख्य आरोपी चंदन वर्मा को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे से शुक्रवार देर रात गिरफ्तार किया गया, जहां से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त पिस्टल और बाइक भी बरामद की है।

बृहस्पतिवार शाम को, सुनील कुमार और उनके परिवार को शिवरतनगंज क्षेत्र के अहोरवा भवानी कस्बे में किराए के मकान में गोली मारी गई थी। इस दुखद घटना में उनकी बेटियां, सृष्टि और लाडो भी शामिल थीं। हत्या की इस वारदात के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है। आरोपी चंदन वर्मा का सुनील की पत्नी से प्रेम संबंध था, जिससे उसने पूरे परिवार की हत्या करने का निर्णय लिया।

अमेठी पुलिस ने सुनील के पिता रामगोपाल की शिकायत के आधार पर चंदन वर्मा को नामजद किया था। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही थी, लेकिन सफल नहीं हो पाई। अंततः, एसटीएफ ने आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की। पुलिस ने कहा है कि आरोपी ने घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार कर ली है, और अब आगे की जांच जारी है।

By admin