चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा मुकाबला दुबई इंटरनेशल स्टेडियम में खेला जाएगा। जहां भारत के सामने बांग्लादेश की टीम होगी। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने हाल ही में घरेलू वनडे सीरीज में इंग्लैंड का क्लीन स्वीप किया। अब देखना होगा कि कप्तान किस प्लेइंग 11 के साथ इस मुकाबले में उतरते है। यह मैच भारतीय समयानुसार 2 बजकर 30 मिनट पर होगा।
वहीं, इस मुकाबले में रोहित शर्मा कुछ बदलाव कर सकते है। विकेटकीपर के तौर पर केएल राहुल को मौका दिया जाएगा। जबकि, सुंदर और हर्षित राणा की जगह जडेजा और शमी की एंट्री होगी। इस टुर्नामेंट में भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर धांसू आगाज करना चाहेगी। दुबई स्टेडियम में टीम इंडिया का वनडे फॉर्मेट में अब तक बेहद शानदार प्रदर्शन रहा है। अब तक भारतीय टीम ने दुबई में एक भी वनडे मैच नहीं हारा है।
आपको बता दें कि, भारतीय टीम ने दुबई के स्टेडियम में अब तक कुल छह वनडे मुकाबले खेले है जिनमें से उसे 5 में जीत हासिल हुई जबकि अफगानिस्तान के खिलाफ मैच टाई रहा। इसी मैदान में भारत ने वनडे में पाकिस्तान और बांग्लादेश को 2-2 बार हराया है।
भारत-बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग-11:
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह.
बांग्लादेशी टीम: तंजीद हसन, सौम्य सरकार, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, महमूदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज, रिशद हुसैन, तस्कीन अहमद, नाहिद राणा और मुस्तफिजुर रहमान
चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारत-बांग्लादेश के स्क्वॉड:
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और वॉशिंगटन सुंदर.
बांग्लादेशी टीम: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), सौम्य सरकार, तंजीद हसन, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, महमूदुल्लाह, जेकर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, रिशद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, परवेज हुसैन इमोन, नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब, नाहिद राणा