चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और न्यूजीलैंड की टीम आज आमने-सामने होगी। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडिम में भारतीय समयनुसार दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर खेला जाएगा। यह ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला है। वहीं, ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग 11 में बदलाव कर सकते है और आज यानि रविवार को जो टीम इस मुकाबले को जीतेगी वो अपने ग्रुप स्टेज में नंबर 1 पर पहुंच जाएगी।
बता दें कि, वनडे फॉर्मेट में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें 118 बार आमने-सामने हुई है जिसमें भारतीय टीम ने 60 बार जीत दर्ज की है और न्यूजीलैंड ने 50 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। वहीं, 7 मुकाबले बेनतीजा रहे और 1 मैच टाई रहा। इन आंकड़ों पर अगर नजर डाले तो वनडे में भारतीय टीम का पलड़ा न्यूजीलैंड के खिलाफ भारी रहा है।
वहीं, ऐसी खबर है कि, भारतीय टीम कप्तान रोहित शर्मा के बगैर उतर सकती है। रोहित की जगह ऋषभ पंत को मौक मिल सकता है। जबकि, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की जगह अर्शदीप को प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है। अगर पंत को टीम में मौका मिलेगा तो उप कप्तान शुभमन गिल के साथ कौन उतरेगा। क्या केएल राहुल ओपनिंग करते दिख सकते है।
सेमीफाइनल में किससे भिड़ेगी टीम इंडिया
सेमीफाइनल के लिए चार टीमें एंट्री कर चुकी है। ग्रुप ए से भारत और न्यूजीलैंड और ग्रुप-बी से साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीम है। वहीं, अभी भारतीय टीम का किससे सेमीफाइनल में मुकाबला होगा यह आज के मैच से साफ हो जाएगा। अगर भारत आज न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत दर्ज करता है तो वो अपने ग्रप में टॉप पर रहेगी ऐसे में उसका मुकाबला ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से होगा और दूसरे स्थान में अभी ऑस्ट्रेलिया है।
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
केएल राहुल, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव