चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला आज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत और न्यूजीलैंड की टीम आमने-सामने होगी। वहीं, रोहित की सेना खिताब जीतने से महज एक कदम दूर है। भारत आईसीसी टुर्नामेंट के फाइनल में 14वीं बार पहुंची है। जबकि, भारतीय टीम के पास कीवियों से 25 साल पुरान हिसाब करने का भी मौका होगा। इससे पहले टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप 2024 जीत था। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगा।
बता दें कि, साल 2000 में चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड और भारत के बीच खेला गया था जिसमें भारत को न्यूजीलैंड ने 4 विकेट से मात दी थी। वहीं, अभी 25 साल बाद दोनों ही टीमें फाइनल खेलेगी और ऐसे में टीम इंडिया के पास यह शानदार मौका है।
आपको बता दें कि, भारत और न्यूजीलैंड के बीच ग्रुप स्टेज का मुकाबला इसी मैदान में हुआ था जिसमें भारतीय स्पिनर्स ने न्यूजीलैंड की कमर तोड़ दी थी। 10 में से 9 विकेट स्पिनर्स ने निकाल के दिए थे। वहीं, सबसे ज्यादा विकेट वरुण चक्रवर्ती (5विकेट) ने लिए थे। फाइनल मैच में जरूर न्यूजीलैंड के बल्लेबाज भारतीय स्पिनर्स के खिलाफ कुछ न कुछ रणनीति जरूर बनाकर उतरेंगे।
रचिन और केन को रोकना होगा भारत के लिए चुनौती
रचिन रवींद्र चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दो शतक जड़ चुके हैं और भारतीय गेंदबाजों के लिए चुनौती बने हुए हैं। हालांकि, पिछले मैच में वह हार्दिक पांड्या के खिलाफ छह रन बनाकर आउट हुए थे। रचिन ने बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक जमाए, जबकि केन विलियम्सन ने चार पारियों में 47.25 की औसत से 189 रन बनाए हैं। भारत के खिलाफ उन्होंने 81 रन बनाए थे, जो टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। भारत को अगर खिताब जीतना है तो इन दोनों बल्लेबाजों को जल्दी आउट करना होगा, वरना भारत की जीत की उम्मीदें संकट में पड़ सकती हैं।
भारत-न्यूजीलैंड H2H
कुल वनडे मैच: 119
भारत जीता: 61
न्यूजीलैंड जीता: 50
बेनतीजा:7
टाई:1