चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का आज पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में दोनों ही टीमें आमने-सामने होगी। मैच भारतीय समयनुसार दोपहर 2.30 बजे शुरू होगी। वहीं, कंगारूओं को फंसाने के लिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टीम में क्या बदलाव करेंगे। कीवियो के खिलाफ रोहित ने चार स्पिनरों को खिलाया था जो फैसला सहीं भी साबित हुआ।
रोहित ने चार स्पिनरों को खिला कर सब चौंका दिया था और यह रणनीति न्यूजीलैंड के खिलाफ सफल भी रही । वरुण चक्रवर्ती ने 5, कुलदीप ने 2, अक्षर और रवींद्र जडेजा ने 1-1 विकेट लिए। वहीं, रोहित शर्मा ने सेमीफाइनल मुकाबले से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी रणनीति बताई। रोहित ने कहा कि, अगर हम 4 स्पिनरों के साथ उतरना भी चाहे तो हमें सोचना होगी की जगह कैसे बनेगी। मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि हम यहां के हालात के वाकिफ है।
उन्होंने कहा, ‘हमें पता है कि क्या काम करेगा और क्या नहीं, इस पर विचार करेंगे कि सही संयोजन क्या होगा लेकिन यह काफी लुभावना विकल्प है। उसने (वरुण चक्रवर्ती) बता दिया कि वह क्या कर सकता है। अब हमें सोचना है कि सही संयोजन क्या होगा? उसने एक मैच खेला और वैसा ही प्रदर्शन किया, जैसा हम चाहते थेय़ वह कुछ अलग है और जब फॉर्म में होता है तो 5-5 विकेट लेता है। हमारे सामने अब चयन की अच्छी दुविधा है। हम ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजी क्रम के अनुरूप ही गेंदबाजी संयोजन चुनेंगे।’
वहीं, आज दुबई स्टेडियम की पिच कैसा रिएक्ट करेगी ये भी देखना होगा क्योंकि, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सेमीफाइनल मुकाबला नई पिच पर खेला जाएगा। अगर नई पिच में मुकाबला होता है तो स्पिनर्स को बॉल टर्न करवाने में दिक्कत आने वाली है ऐसे में भारतीय टीम को बड़ा झटका लग सकता है।