Raipur : छत्तीसगढ़ बीजेपी नेता अमित चिमनानी राजनीति के साथ ही अपने नवाचार के लिए भी जाने जाते हैं। लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर उन्होंने धमाल मचाया है। इस बार उन्होंने देश के मुखिया पीएम नरेंद्र मोदी पर चुनावी गीत लिखा है। इस गीत को उन्होंने न केवल लिखा है बल्कि अपने स्वरों से भी सजाया है। गीत के बोल हैं ‘वो आयेगा, फिर आएगा, मोदी आयेगा’।
मोदी आयेगा.. https://t.co/TakOsor41q
— CA AMIT CHIMNANI (@caamitchimnani) April 4, 2024
इसमें केंद्र सरकार की ओर से किये गये विकास कार्यों और पीएम मोदी के व्यक्तित्व और कृत्तित्व को गीत के माध्यम से व्यक्त किया गया है। सीए और छत्तीसगढ़ बीजेपी मीडिया विभाग के प्रभारी अमित चिमनानी ने इसके पहले हाल ही में एक पुस्तक भी लिखा है। ‘मोदी मैजिक’ नाम से लिखे इस किताब का विमोचन बीजेपी प्रदेश सह प्रभारी और चुनाव प्रभारी नितिन नबीन और डिप्टी सीएम अरुण साव ने किया था। नवीन ने ‘मोदी मैजिक’ किताब का विमोचन करते हुए कहा कि यह पुस्तक कांग्रेस और इंडी गठबंधन के लोगों के लिए आईना है।
उन्होंने कहा कि इस किताब में यूपीए सरकार के 10 साल और मोदी सरकार के 10 वर्षों के विभिन्न क्षेत्रों के आंकड़े पेश किये गये हैं। इन आंकड़ों से स्पष्ट है मोदी सरकार के 10 वर्षों में कांग्रेस के 55 वर्षों से ज्यादा का काम हुआ है। भारत तेज रफ्तार से विकसित भारत बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। कांग्रेस का कोई भी राष्ट्रीय नेता इन आंकड़ों पर चर्चा करने की हिम्मत नहीं दिखा सकता।
हिंदी फिल्म ‘695’ में निभाई को-प्रोड्यूसर की भूमिका –
चिमनानी बीजेपी नेता होने के साथ ही एक शानदार कलाकार, गायक, को-प्रोड्यूसर और लेखक भी हैं। पिछले साल राम मंदिर अयोध्या पर उनकी हिंदी फिल्म 695 भी आ चुकी हैं। इस मूवी में वो रामानंद सागर की ‘रामायण’में प्रभु श्रीराम की भूमिका निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल के साथ सिल्वर स्क्रीन पर नजर आये थे। इसमें उनके शानदार भूमिका की खूब सराहना की गई थी।