Amarnath Yatra: जम्मू कश्मीर राजमार्ग पर नजर रखने के लिए लगाए गए CCTV कैमरेAmarnath Yatra: जम्मू कश्मीर राजमार्ग पर नजर रखने के लिए लगाए गए CCTV कैमरे

अमरनाथ यात्रा के शुरू होने से पहले सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर तीर्थयात्रा और नियमित यातायात पर नजर रखने के लिए उच्च गुणवत्ता के सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

अधिकारियों ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि, यातायात विभाग ने रामबन जिले में उधमपुर से लेकर बनिहाल तक 360 डिग्री के 10 सीसीटीवी कैमरे लगाए जबकि पुलिस विभाग ने वाहनों की आवाजाही पर नजर रखने और संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान के लिए राजमार्ग पर 60 कैमरे लगाए हैं।

बता दें कि, श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) की घोषणा के अनुसार, दक्षिण कश्मीर में 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित गुफा मंदिर की 52 दिवसीय तीर्थयात्रा 29 जून को शुरू होनी है और यह 19 अगस्त को समाप्त होगी।

By admin