कोचिंग सेंटरदिल्ली कोचिंग सेंटर मौत मामले की जांच करेगी CBI

दिल्ली के राजेंद्र नगर में एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर जाने से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे तीन छात्रों की डूबने से हुई मौत के मामले की जांच उच्च न्यायलय ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप दी है।

बता दें कि कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मनमोहन और न्यायमूर्ति तुषार राव गेडेला की पीठ ने (कोचिंग सेंटर) आपराधिक मामले में सीबीआई द्वारा की जा रही जांच की निगरानी के लिए केन्द्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) को एक वरिष्ठ अधिकारी नियुक्त करने को कहा।

वहीं, अदालत ने दिल्ली पुलिस पर कटाक्ष करते हुए कहा, “जिस तरह से आपने वाहन चालक को वहां कार चलाने के लिए गिरफ्तार किया, गनीमत है कि आपने बेसमेंट में घुसने के लिए बारिश के पानी का चालान नहीं काटा।”

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *