सपा की बागी सांसद पूजा पाल समेत नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एफआईआर दर्ज की गई. पूजा पाल समेत नौ लोगों पर जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया गया था. कोर्ट के आदेश के बाद शिकायतकर्ता उमेश सिंह की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई. उमेश सिंह एक रियल एस्टेट डीलर हैं। वहीं पूजा पाल चायल से विधायक हैं।
विधायक पूजा पाल के साथ ही उनके भाई राहुल पाल के खिलाफ प्रयागराज के एयरपोर्ट थाने में एफआईआर दर्ज हुई है. आईपीसी की धारा 447, 506 और 427 के तहत केस हुआ है. उमेश का आरोप है कि समाजवादी पार्टी की विधायक पूजा पाल, उनके भाई राहुल पाल और उसके सहयोगियों ने पीपल गांव के मौजा शाह स्थित उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया और अवैध तरीके से उसकी प्लाटिंग की गई. इस मामले में शिकायत किए जाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई.
शिकायतकर्ता उमेश सिंह का आरोप है कि एतराज जताए जाने पर आरोपियों ने उसे अंजाम भुगतने की धमकी दी और साथ ही मारपीट की कोशिश भी की गई. इस पर उन्होंने जिला अदालत में केस दाखिल किया. कोर्ट के आदेश पर अब सपा की विधायक पूजा पाल समेत 9 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.