चीन की जानी मानी स्मार्टफोन कम्पनी Xiaomi अपने बेहतर टेक्नोलॉजी के लिए जनि जाती है, ऐसे में कम्पनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Xiaomi SU7 को चीन के बाजार में लॉन्च कर दिया है.

एप के माध्यम से किया जा सकता है बुक:

कार को लॉन्च करते ही कम्पनी ने इसी बुकिंग चीन में शुरू भी कर दी है, जिसे एप के माध्यम से बुक किया जा सकता है. अगर हम इस electric car की कीमत की बात करें तो इस कार को 215,900 Yuan.से लेकर 299,900 Yuan के बिच लॉन्च किया गया है जो भारतीय मुद्रा में तकरीबन 25 से 30 लाख रुपये के बीच होगी. कीमत के मामले में Xiaomi SU7 इलेक्ट्रिक कार टेस्ला मॉडल 3 से सस्ती है.

Xiaomi SU7 sedan के फीचर्स:

Xiaomi SU7 sedan की फीचर की बात करें तो इसकी लंबाई 4997 mm, चौड़ाई 1,963 mm, उंचाई 1455 mmऔरwheelbase is 3000 mm.है. कंपनी का कहना है कि, SU7 सेडान कंपनी के स्मार्टफोन, HyperOS के साथ ऑपरेटिंग सिस्टम शेयर करती है. इस कार का लुक और डिज़ाइन बेहद ही शानदार है.

By admin