उत्तर प्रदेश की एक लड़की की ऑनलाइन लव स्टोरी ने उसे गंभीर मुसीबत में डाल दिया। यह कहानी साल 2020 की है, जब कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन लगा था। इस समय अयोध्या की ज्योति शुक्ला ने समय बिताने के लिए ऑनलाइन लूडो खेलना शुरू किया। इस खेल के दौरान उसकी दोस्ती सिम्मी नामक लड़की से हुई, लेकिन कुछ ही समय बाद सिम्मी की मौत का समाचार आया। सिम्मी की आईडी पर संदेश भेजने वाले व्यक्ति ने अपना नाम अनिकेत शर्मा बताया और कहा कि वह सिम्मी की आईडी अब खुद चला रहा है। फिर ज्योति और अनिकेत की दोस्ती हो गई।