राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नई सरकार बनने के बाद दिल्ली विधानसभा का पहला सत्र कल यानि सोमवार (24 फरवरी ) से शुरू हो गया है। आज यानि मंगलवार (25 फरवरी ) को विधानसभा के दूसरे दिन विधानसभा कैग (CAG) की रिपोर्ट पेश होनी है। वहीं, विधानसभा का यह सत्र काफी हंगामेदार होने की आशंका है। वहीं, इस रिपोर्ट में कई खुलासे होने के दावे किए जा रहे है।
बता दें कि, इस रिपोर्ट में शीशमहल और मोहल्ला क्लिनिक के रिनोवेशन सहित अन्य मुद्दों पर खुलास होने के दावे किए जा रहे है। वहीं, रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि बंगले को और बड़ा करने के लिए नियमों का उल्लंघन हुआ है और इसके साथ ही कैंप ऑफिस और स्टाफ ब्लॉक को भी आवास में शामिल कर लिया गया है। सीएम आवास के रिनोवेशन का जब काम पूरा हुआ तो इस पर कुल 33.66 करोड़ रुपये खर्च हुआ जो कि एस्टीमेटेड कॉस्ट से 342.31 फीसदी ज्यादा है।
आपको बता दें कि, भारतीय जनता पार्टी लगातार सीएजी की रिपोर्ट जारी करने की मांग कर रही थी और यह आरोप लगाती रहती है कि आप सरकार ने कैग रिपोर्ट को सामने नहीं आने दिया था। लेकिन जानबूझ कर ऑडिट में देरी की बात कहीं जा रही थी जिसके बाद बीजेपी ने कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया था ऐसे में नई सरकार बनने के बाद सीएम रेखा गुप्ता ने एलान किया था कि विधानसभा के पहले सत्र में ही कैग की रिपोर्ट पेश की जाएगी।