ये इश्क भी क्या- क्या नहीं करवाता है…जालिम बड़ा है ये… अब इश्क में डूबे प्रोफेसर को ही ले लीजिए जिसने अपनी प्रेमिका के लिए चांद सितारे तो तोड़े नहीं लेकिन ऐसा काम कर डाला कि पूरा जहां ही इनकी आशिकी की चर्चा करने लगा। दरअसल मामला गोवा की एक यूनिवर्सिटी का है। जहां एक युवती ने परीक्षा में टॉप कर लिया बस फिर क्या था। वहां के छात्रों का माथा ठनका और बवाल हो गया क्योंकि छात्रों को तो सब पता था की प्रोफेसर साहब का इस छात्रा के साथ नैन मटका है बस फिर क्या था पूरी युनिवर्सिटी में चर्चा होने लगी की प्रोफेसर साहब ने अपनी आशकी के चक्कर में अपनी बंदी के लिए पेपर लीक कर दिया।