Bus fare much: पंजाब सरकार ने दो दिन पहले ही पेट्रोल-डीजल के दामों में इजाफा किया और अब बस का सफर महंगा कर दिया है। अब यात्रा करने वाले लोगों को पहले के मुकाबले ज्यादा रुपये खर्च करने पड़ेंगे। राज्य में बसों के किराए में 23 से 46 पैसे प्रति किलोमीटर की वृद्धि की गई है, इसकी जानकारी पंजाब सरकार की तरफ से दी गई है।
बता दें कि, अगर आप पंजाब सरकार की बसों में 100 किलोमीटर का सफर करते है तो आपको पहले के मुकाबले 46 रुपये ज्यादा चुकाने पड़ेंगे। वहीं, बढ़े हुए किराए रविवार से लागू हो गया है। साधारण बस का किराया अब 145 पैसे प्रति किलोमीटर होगा पहले यह किराया 122 पैसे प्रति किलोमीटर था। अगर बात करें एसी बस के किराए की तो इसमे 28 पैसे की वृद्धि की गई है।Bus fare much
पंजाब परिवहन विभाग का कहना है कि किराए में बढ़ोतरी राजस्व बढ़ाने के लिए किया गया है। विभाग का मानना है कि किराए में इजाफे से राज्य को 150 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व मिलेगा। आपको बता दें कि इससे पहले राज्य सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी की थी।Bus fare much