GurugramGurugram

गुरुग्राम के सदर बाजार को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए दिया गया 72 घंटे का अल्टीमेटम पूरा होने के बाद वीरवार शाम को बाजार में बुलडोजर चल गया। पहले फेज में दुकानों के बाहर बने थड़े तोड़ने के साथ ही रेहड़ियों को जब्त करके तोड़ दिया गया। इस कार्रवाई के लिए नगर निगम के 100 से भी ज्यादा कर्मचारी सदर बाजार में पहले से ही घूम रहे थे जिन्होंने शाम को अचानक इन रेहड़ियों को दबोच लिया और एक ही स्थान पर एकत्र कर दिया। इसके अलावा उन दुकानों की भी पहचान कर ली गई जिनके बाहर अतिक्रमण कर पटरियां लगाई हुई थी। शाम को अचानक सदर बाजार में डीटीपी अपने पूरे दलबल के साथ बाजार में पहुंच गए और कार्रवाई शुरू कर दी। पहले फेज में डीटीपी ने रेहड़ियों को ध्वस्त किया। इसके साथ ही दूसरे फेज के लिए उन दुकानदारों को चेतावनी भी दे दी जो अपनी दुकान के बाहर सामान लगाते हैं अथवा पटरियां लगवाते हैं।

सदर बाजार में टीम के आते ही अफरातफरी का माहौल बन गया। टीम ने इन रेहड़ियों को जब्त करने के साथ ही एक स्थान पर एकत्र किया। इस दौरान कुछ रेहड़ी वाले अधिकारियों के आगे गिड़गिड़ाए और रेहड़ियां छोड़ने की गुहार भी लगाने लगे, लेकिन अधिकारियों ने एक न सुनी और उनकी आंखों के सामने ही सभी रेहड़ियों को ध्वस्त कर दिया। इसके साथ ही दुकानों के बाहर बने थड़ों को तोड़ कर दुकान मालिकों को तुरंत ही मलबा हटाने के लिए कहा।

अधिकारियों की मानें तो सदर बाजार को अतिक्रमण मुक्त करने की दिशा में यह पहला सख्त कदम है जो लगातार जारी रहेगा। डीटीपी ने साफ कर दिया कि अगले चरण में उन दुकानदारों पर कार्रवाई की जाएगी जो दुकान के बाहर पटरी लगवाते हैं और निगम की टीम के आते ही सामान को अंदर रखवा लेते हैं। ऐसे दुकानदारों को भी चेतावनी दे दी गई है। यह अभियान अब लगातार जारी रहेगा।

By admin