Punjab: फिरोजपुर में बीएसएफ (BSF) ने एक और पाकिस्तानी साजिश को नाकाम कर दिया है। बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया इसके जरिए हेरोइन, घातक ड्रग और एक पिस्टल की खाली मैगजीन सप्लाई की जा रही थी। ड्रोन के जरिए अक्सर पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में अवैध सप्लाई की जाती है जिसे बीएसएफ के जवान अपनी सतर्कता से हर बार बेअसर कर देते है।
चीन की कंपनी DJI ने इस ड्रोन का निर्माण किया था और इसके जरिए एक पिस्टल मैगजीन और 500 ग्राम हेरोइन सप्लाई की जा रही थी। BSF पंजाब फ्रंटियर ने ट्वीट कर जानकारी दी कि BSF के सतर्क जवानों ने भारतीय वायु क्षेत्र का उल्लंघन करने वाले इस ड्रोन को तुरंत निशाना बनाया और तकनीकी उपायों से इसे मार गिराया।Punjab