कांग्रेस ने अभी तक अमेठी लोकसभा सीट के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है. ऐसी चर्चा है कि कांग्रेस 26 अप्रैल को वायनाड लोकसभा सीटों पर मतदान के बाद अमेठी पर फैसला कर सकती है। इस तरह, कांग्रेस की टीम वायनाड पर ध्यान केंद्रित करने के बाद अमेठी पर ध्यान केंद्रित कर सकती है। कांग्रेस एक साथ दो मोर्चों पर होने से बचना चाहती है. इस बीच स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी और उनके जीजा रॉबर्ट वाड्रा पर तंज कसा है।

अमेठी लोकसभा सीट पर 20 मई को मतदान होना है। वहीं रॉबर्ट वाड्रा भी अमेठी लोकसभा सीट से अपनी दावेदारी ठोक चुके हैं। उन्होंने पिछले दिनों कहा था कि अमेठी के लोग चाहते हैं कि मैं उनका प्रतिनिधित्व करूं। मुझे बड़ी संख्या में लोगों के फोन आते हैं। मैं राहुल गांधी के लिए चुनाव प्रचार करने अमेठी जाता भी रहा हूं। उनके इसी बयान पर स्मृति ईरानी ने तंज कसा है। उन्होंने अमेठी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘जीजा जी की नजर है। साले साहब क्या करेंगे। एक समय था, जब लोग बसों में सफर करते थे तो सीट पर रुमाल रख देते थे ताकि कोई और न बैठ जाए। राहुल गांधी को भी आकर रुमाल रखना होगा क्योंकि उनके जीजा जी की भी सीट पर नजर है।’

कांग्रेस की ओर से कैंडिडेट न घोषित करने पर भी स्मृति ईरानी ने कहा, ‘क्या ऐसा कभी हुआ है? चुनाव में अब बस 27 दिन का वक्त बाकी है, लेकिन कांग्रेस ने अपना कैंडिडेट नहीं उतारा है। ऐसा अहंकार है। इन्होंने जो 15 सालों में किया था, मैंने उससे ज्यादा काम 5 साल में ही किया है।’ बता दें कि 2019 में चुनाव हारने से पहले राहुल गांधी यहां से लगातार तीन बार सांसद रहे थे। उनसे पहले यह सीट सोनिया गांधी, राजीव गांधी और संजय गांधी को लोकसभा भेज चुकी है। अमेठी को गांधी परिवार विरासत वाली सीट के तौर पर देखता रहा है। ऐसे में अमेठी से राहुल का हारना बड़ी खबर बना था।

राहुल गांधी पिछली बार की तरह ही केरल की वायनाड सीट से भी लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। उनसे पिछले दिनों पूछा गया कि वह अमेठी पर क्या फैसले लेंगे। इस पर राहुल गांधी ने कहा था कि पार्टी जो भी तय करेगी, मैं उसे स्वीकार करूंगा। बता दें कि रॉबर्ट वाड्रा ने कहा था कि अमेठी के लोग मानते हैं कि उन्होंने स्मृति जी को चुनकर गलती की है। वे चाहते हैं कि गलती को सुधारा जाए और मैं लड़ा तो बड़ी अंतर से जीत दिलाना चाहेंगे। बता दें कि अमेठी में 3 मई को नामांकन की आखिरी तारीख है, जबकि वायनाड में 26 अप्रैल को वोटिंग है। इससे साफ है कि वायनाड के बाद ही अमेठी में उम्मीदवार का ऐलान किया जाएगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *