हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को बड़ा झटका लगा है। सरकार ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा को चंडीगढ़ स्थित सेक्टर 7 में मिली कोठी नंबर 70 को खाली करने के लिए कहा है। वहीं, हुड्डा ने इसके लिए सरकार से 15 दिन का समय मांगा है। बता दें कि, ये कोठी भूपेंद्र सिंह हुड्डा इसलिए खाली करनी पड़ेगी क्योंकि उनका नेता प्रतिपक्ष के लिए चयन नहीं हुआ है। बता दें कि, कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने 70 नंबर कोठी के लिए आवेदन किया है। मनोहर पार्ट 1 सरकार में ये कोठी विपुल गोयल को ही अलॉट थी।