माता वैष्णो देवी मंदिर में पहले शराब विवाद के बाद अब मंदिर की सुरक्षा में सेंध लगाने का मामला सामने आया है। कटरा पुलिस द्वारा एक महिला को गिरफ्तार किया गया है उसके पास से एक पिस्टल भी बरामद की गई है। महिला मंदिर में दर्शन के लिए जा रही थी तभी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
मिली जानकारी के मुताबिक महिला की पहला ज्योति गुप्ता के रूप में हुई है और यह दिल्ली पुलिस के लिए काम करती है। वहीं, महिला से जो पिस्टल बरामद हुई है उसका लाइसेंस भी एक्सपायर हो चुका था। कटरा पुलिस ने महिला पर आम्र्स एक्ट के तहत एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली है और गिरफ्तार भी कर लिया है।
बता दें कि, इससे एक दिन पहले ही बॉलीवुड सोशलाइट और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ओरी विवादों में आए थे। ओरी सहित 7 अन्य लोगों के खिलाफ वैष्णो देवी के बेस कैंप कटरा में एक होटल में शराब पीने के आरोप में मामला दर्ज किया गयै है। वहीं, अभी तक इस मामले में ओरी का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है।