बदलापुर मामले पर Bombay High Court ने लिया स्वतः संज्ञानबदलापुर मामले पर Bombay High Court ने लिया स्वतः संज्ञान

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में बदलापुर कस्बे के एक स्कूल में दो बच्चियों के कथित यौन उत्पीड़न के मामले का बंबई उच्च न्यायालय ने स्वतः संज्ञान लिया है। न्यायमूर्ति रेवती मोहिते डेरे और न्यायमूर्ति पृथ्वीराज चव्हाण की खंडपीठ आज इस मामले की सुनवाई करेगी।

बता दें कि, स्कूल के एक सहायक द्वारा दो बच्चियों का कथित यौन उत्पीड़न किए जाने का मामले सामने आने के बाद बदलापुर में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुआ। वहीं, शहर में इंटरनेट सेवाएं भी निलंबित कर दी गई है। आरोपी को 17 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था। आरोपी ने स्कूल के शौचालय में बच्चियों का कथित यौन-उत्पीड़न किया था।

वहीं, महाराष्ट्र सरकार ने इस मामले की जांच के लिए सीनियर आईपीएस अधिकारी आरती सिंह की अध्यक्षता में एक विशेष जांच दल ( SIT) के गठन का आदेश दिया है। बता दें कि, एक स्थानीय अदालत ने बुधवार को आरोपी की पुलिस हिरासत 26 अगस्त तक बढ़ा दी है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *