एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट को बम की धमकी मिली है जिसके बाद जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। फ्लाइट दुबई से जयपुर आ रही थी। मामला शनिवार तड़के का है, शुक्रवार-शनिवार की रात करीब 12:45 बजे फ्लाइट को ईमेल से बम की धमकी मिली।
अधिकारियों ने बताया कि, जयपुर में विमान के उतरने के बाद जांच शुरू की गई लेकिन कुछ संदिग्ध नहीं पाया गया। एक अधिकारी ने कहा कि, विमान में 189 यात्री सवार थे। विमान सुबह 1:20 बजे सुरक्षित रूप से एयरपोर्ट पर उतर गया। मामले की जांच जारी है।
बता दें कि, इससे पहले दिल्ली से लंदन जा रही विस्तारा की एक फ्लाइट को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई। जिसके बाद इसको जर्मनी के फ्रैंकफर्ट की ओर मोड़ दिया गया था। यह घटना शनिवार की ही है।