Bomb blast: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा रेलवे स्टेशन में शनिवार को बड़ा धमाका हुआ। इस धमाके में 21 लोगों की मौत हो गई है जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए है और 21 लोगों की मौत हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक घायलों की संख्या अभी और बढ़ सकती है। मौके पर स्थानीय पुलिस और बम निरोधक दस्ता की टीम पहुंच गई है। मामली की जांच की जा रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुहम्मद बलूच ने कहा कि, जब पेशावर जाने वाली एक्सप्रेस अपने गंतव्य के लिए रवाना होने वाली थी तभी विस्फोट रेलवे स्टेशन के अंदर हुआ। धमाके की सूचना पर पुलिस और बचावकर्मी विस्फोट स्थल पर पहुंच गए है। वहीं, क्वेटा के सिविल अस्पताल में आपातकाल लागू कर दिया गया है। अतिरिक्त डॉक्टरों व सहायक कर्मचारियों को घायलों के इलाज के लिए बुला लिया गया है।
वहीं, इस हमले की जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी ने ली है। हाल ही में पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिम में आतंकवादी हमलों में बढ़ोत्तरी हुई है और वहीं, इसके अलावा यहां अलगाववादी विद्रोह भी बढ़ गया है।